Cyclone Amphan Live Updates: अम्फान से 4 लोगों की मौत, कई जगह पेड़ और दीवारें गिरीं | वनइंडिया हिंदी

2020-05-20 1,827

The cyclonic Amphan storm that originated from the Bay of Bengal has started to wreak havoc. The storm has hit Bengal's Indian as well. There is heavy rain in many areas of West Bengal. Due to Hurricane Amphan, there has been a huge loss in East Medinipur of Digha in West Bengal. Water logging has taken place in many places. Many trees have been uprooted and roads blocked. Vehicles have been damaged at many places. Electric poles have fallen. At the same time, four people have also died.

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती अम्फान तूफान ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. तूफान बंगाल के भारतीय तक से टकरा चुका है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल के दीघा के पूर्वी मेदिनीपुर में भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. कई पेड़ उखड़ गए हैं और रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. कई जगह पर गाड़ियों को नुकसान हुआ है. बिजली के खंभे गिर गये हैं. वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई है.

#CycloneAmphan #AmphanUpdates #oneindiahindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires